समाजसेवक राहुल पवार का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया

Aanchalik Khabre
2 Min Read
समाजसेवक राहुल

घाटकोपर में सादगीपूर्ण समारोह, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण रहा केंद्र में

मुंबई : आज जन्मदिन मनाना एक शौक हो गया है।लोग जन्मदिन के अवसर पर पार्टियों का आयोजन करते हैं और लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन उन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक अनोखे अंदाज में मनाते हैं। उन्हीं में से एक नाम समाजसेवक तथा टाइगर ग्रुप के घाटकोपर तालुका अध्यक्ष राहुल भाऊ पवार का। जिनका जन्मदिन घाटकोपर जय संतोषी माता विकास मंडल के कार्यालय में बगैर किसी ताम झाम के सादगी पूर्वक मनाया गया।

बता दें कि टाइगर ग्रुप घाटकोपर तालुका के अध्यक्ष राहुल भाऊ पवार देशहित और समाजहित को प्राथमिकता देते हुए अपनी कमाई का एक हिस्सा समाजोपयोगी कार्यों पर खर्च करते हैं। खासकर गरीब बच्चों को हरसंभव पढ़ाई में मदद करना। जन्मदिन के अवसर पर टाइगर ग्रुप के मुंबई अध्यक्ष संजय भाऊ खंडागले ने समाजसेवक राहुल पवार को हिंदवी स्वराज्य के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज की सुंदर प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की।इस अवसर पर रोमियो राठौड़, प्रशांत शर्मा, दिनेश शर्मा, राजू खातू, बालकृष्ण शेलार, विनायक वाबळे, प्रशांत पवार उपस्थित रहे। टाइगर ग्रुप के माध्यम से राहुल भाऊ पवार विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाते हैं तथा हिंदू त्योहारों को भव्य रूप से मनाने में उनका विशेष योगदान रहता है।

Also Read This-राजपाल यादव ने करवाया भव्य कन्या पूजन और भोज आयोजित किया

Share This Article
Leave a Comment