चित्रकूट में पहली बार आयोजित हुई Samiksha Adhikari Exam
चित्रकूट। जिले में पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Samiksha Adhikari व सहायक समीक्षा अधिकारी Exam 2023 का आयोजन जिले के 10 परीक्षा केंद्र पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

इस Exam में पंजीकृत 5558 परीक्षार्थियों में लगभग 4000 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और शेष परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की नोडल अफसर अपर जिलाधिकारी श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव ने बताया यह परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में नकल विहीन सुचिता पवित्रता के साथ शासन की मंशानुरूप परीक्षा संपन्न कराई गई है ।
इस Exam के सफल संचालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे, सभी के सहयोग से परीक्षा शांति माहौल में संपन्न हो गई है ।
चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पंजीकृत 960 परीक्षार्थियों में 688 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 272 गैर हाजिर रहे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा केंद्र ए ब्लॉक में ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान सह केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर सनत कुमार द्विवेदी के कुशल निर्देशन में Exam संपन्न हुई, समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

इसी तरह इसी केंद्र पर Block B में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ला केंद्र व्यवस्थापक श्रीनिवास त्रिपाठी सह केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र मिश्रा की देखरेख में Exam संपन्न हो गई।
परीक्षा के सफल आयोजन में परीक्षा विभाग के विवेक तिवारी वीरेंद्र शुक्ला डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह रामगोपाल दुबे डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला रामबचन सिंह फूलचंद चंद्रवंशी तीरथ पटेल ऋषि कुमार शुक्ला डॉ रमेश सिंह चंदेल शंकर प्रसाद यादव शक्ति सिंह सेंगर रामशरण हरिश्चंद्र ललक सिंह रमेश कुमार पुष्पेंद्र प्रदीप शुक्ला राकेश सिंह आदि सभी शिक्षकों कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रही।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre