2 October समरस भारतीय युवा दौड़ अध्यक्ष जसविंदर सिंह गुलाटी जी, बतौर विशिष्ठ अतिथि श्री दीनदयाल जी आदि रहे शामिल

नई दिल्ली/विजय विद्रोही/आंचलिक खबरें मीडिया ग्रुप।
2 October समरस भारतीय युवा दौड़ (जिला सरस्वती विहार)अध्यक्षता जसविंदर सिंह गुलाटी जी (जी ब्लॉक गुरुद्वारा का प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष) माननीय जिला संचालक वेद प्रकाश जी,मुख्य वक्ता (जगत प्रकाश जी सामाजिक समरसता प्रांत संयोजक) और बतौर विशिष्ठ अतिथि श्री दीनदयाल जी,उप सचिव (महिला विकास बाल मंत्रालय भारत सरकार) और इसके अलावा विशेष आमंत्रित डॉक्टर विजय धनखड़ जी,उप अधीक्षक (डॉ भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल दिल्ली सरकार), जिला कार्यवाहक जगमोहन जी, संघ संचालन टोली हेमंत जी, शिवाजी, संजय जी, रोहित जी के आलावा अनेक समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवा और हवा में बहुत ज्यादा ताकत होती है, दोनों में समाज और राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है।

लगभग 1500 भद्र भारतीय के जन सैलाब बीच मुख्य वक्ता जगत प्रकाश जी ने कहा कि युवा और हवा में बहुत ज्यादा ताकत होती है ,बहुत ज्यादा समानता भी है। दोनों में समाज और राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है।
आज का कार्यक्रम ने आए सभी युवाओं को उत्साहित किया है, हौसला बढ़ाया है, एक भारत ,अखंड भारत निर्माण के लिए। विशिष्ठ अतिथि दीन दयाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब युवाओं के चिंतन में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसी बदलाव से नया भारत निर्माण संभव है। आओ मिलकर बनाएं एक भारत, अखण्ड विश्व गुरु वाला भारत।