संदर्भित विषयान्तर्गत उल्लेखित है कि आवेदक श्री दयाराम चौधरी ग्राम आहिरगाव जिला सतना म.प्र. का निवासी है। आवेदक के पुत्र बिरेन्द्र चौधरी को आंत की बीमारी थी पाठक हॉस्पिटल के इस्टीमेट दिनांक 29.7.19 के अनुसार आंत के आपरेशन एवं उपचार हेतु रूपए 80000/- से रूपए 100000/- खर्च होना बताया गया था। आवेदक द्वारा अपने पुत्र का उपचार पाठक हॉस्पिटल सतना में कराया गया है। पाठक हॉस्पिटल आयुष्मान भारत एवं राज्य बीमारी के लिए चिन्हित नहीं था राज्य बीमारी सहायता निधि योजना में चिन्हित बीमारी होमने पर चिन्हित हॉस्पिटल को राशी भेजी जाती थी, लेकिन राज्य बीमारी सहायता निधि योजना | अप्रैल 2019 से समाप्त कर दी गयी है।
आवेदक के द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजो का अवलोकन किया गया, दस्तावेजो के अनुसार आवेदक के द्वारा अपने पुत्र का उपचार पाठक हॉस्पिटल सतना में कराया गया है। सलंग्न बिल के अनुसार रूपए 251140/- पाठक हॉस्पिटल सतना में जमा कराये जाने का उल्लेख किया गया है, आवेदक द्वारा कर्ज के भरपाई हेतु आर्थिक सहायता राशी की मांग की जा रही है। आवेदक के चाहे अनुसार नगद राशी उपलब्ध करने का कोई प्रावधान नहीं है। आवेदक द्वारा सोशल मीडिया में झूठी एवं भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सतना (म.प्र.)
सतना सीएमएचओ एलके तिवारी ने कलेक्टर को पत्र में सूचित कर जानकारी दी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment