हरदोई उत्तर प्रदेश में जेष्ठ माह के आख़री मंगलवार को वितरित हुआ पारा में सरबत

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 30 at 53638 PM
#image_title

सुधीर अवस्थी

(हरदोई टोडरपुर ) दिनांक 30/5/2023 को थाना मझिला क्षेत्र के अंतर्गत जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को पारा मे अबिनेश मिश्रा ने शाहाबाद कुम्हारूआसे पिहानी रोड पर बाजपेई मोबाईल शॉप के निकट वितरित किया सरवत आपको बताते चले की काफ़ी सालो से अबिनेस निश्रा उर्फ़ दरोगा मिश्रा ईस्वर के प्रति ज्यादा लगाव लगाए हुए है और ईस्वर की भक्ति मे बिलीन रहते है इनका आना जाना धोविया आश्रम मे भी अब ज्यादा होने लगा है और धर्म के प्रति हमेशा हर तरीके से कही भी मदत के लिए तैयार रहते है वही दूसरी और पारा निवासी पत्रकार सुधीर अवस्थी ने बताया की हम लोग हर वर्ष पारा मे कही न कही जेष्ठ माह में सरबत का प्रोग्राम रखते है.

WhatsApp Image 2023 05 30 at 53637 PM

और ऐसे पुण्याई काम के लिए यदि कोई मोहल्ले से कहता है तो सुधीर अवस्थी पत्रकार पीछे नहीं हटते श्रद्धा अनुसार जैसी मदद संभव हो सकती तो कर देते और दूसरी बात हम लोगो ने ऐसे कुल मे जन्म लिया है ये बड़ी सौभाग्य की बात है जो ईस्वर के प्रति इतनी श्रद्धा भाव रहता है हम पत्रकार लोग जनता की सेवा तो करते ही है यदि कोई धार्मिक कार्य के लिए हमसे जरा सा भी कह दे तो कभी पीछे नहीं हटते सरबत बितरण मे मौजूद रहे मोहल्ले से शशिनाथ अवस्थी छबिनाथ अवस्थी कथाबाचक आचार्य आशीष वाजपेयी सुभम अवस्थी गौरव मिश्रा वैभव मिश्रा रबित अवस्थी बच्चा मिश्रा भोले मिश्रा रामाधार मुरारीलाल बाजपेई शुभम अवस्थी दिव्यांशु अवस्थी रुबेश प्रजापति रामाधार राठौर सुदीप बाजपेई कई लोग मोहल्ले के मौजूद रहकर सभी लोगो ने शारीरिक रूप से सहयोग किया. और जय जय श्री राम जय वाला जी महाराज के नारे भी खूब लगाए

Share This Article
Leave a Comment