सतना-कुख्यात डकैत बबली कोल और एक सददस्य मुठभेड़ में ढेर-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 102

सतना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख का इनामी डकैत बबली कोल और उसका हार्डकोर सदस्य एक लाख 80 हजार का इनामी लवलेस कोल मुड़भेड़ में पुलिस ने मार गिराया हैं, धारकुंडी के लेदरी जंगल मे हुई मुठभेड़ मेँ पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई हैं । जोन कें आई जी चंचल शेखर कें मुताबिक इस मुड्भेड मेँ पुलिस की तरफ से चली 35 राउंड गोलियां, डकैतों ने भी किये थे 15 फायर, साढ़े 6 लाख के इनामी डकैत बबली ने 8 सितंबर को किया था हरसेड गाँव से किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण, सतना पुलिस सरगर्मी से जंगलो में कर रही थी सर्चिंग, बीती रात लेदरी के जंगल मे हुई मुठभेड़ मेँ अंततः खत्म हुआ आतंक का अध्याय डकैत बबली व् लवलेश, दोनो की की लाशे पुलिस ने की बरामद
आतंक के नाम से जाना जाने वाला बबली कोल अपने साथी लवलेश कोल के साथ पुलिश के अथक प्रयासों के चलते आखिर कार मिटटी में हुआ ढ़ेर, गौर तलब हो कि लगातार अपहरण हत्या लूट की घटनओं को अंजाम देते हुए कभी बलखड़िया और ठोकिया गिरोहों का सहयोगी रहे बबली कोल 2011 से पुलिस रिकार्ड में आकर यू पी और एम् पी की तराई व् बीहड़ की सीमा में आतंक के रूप में अपना सिक्का जमाये बैठा था । दस्यु सरगना के आतंक की हनक कुछ ऐसी थी की दोनों राज्यो की पुलिस तक ख़ौफ़ खाती थी जबकि दोनों राज्यो की तराई सीमा के जंगलों मे दस्यु की पूरी मूमेंट रहा करती थी । जिसके अंत कें साथ अब दोनो ही राज्यो कि पुलिस ने भी राहत कि सांस ली हैं

Share This Article
Leave a Comment