मनीष गर्ग
कोटर। कोटर तहसील क्षेत्र के नगर परिषद कोटर में विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 फाल्गुन कृष्ण पक्ष सोमवती अमावस्या के तिथि के दिन नगर परिषद कोटर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव मंदिर के समीप 500 वर्ष पुराने वटवृक्ष के नीचे सभी सौभाग्यवती स्त्रियों ने अपने पति की लंबी दीर्घायु की सुख शांति के लिए वटवृक्ष की पूजा अर्चना की एवं 108 वटवृक्ष की परिक्रमा मांगलिक गीत भजन गाते बजाते हुए की तथा सबको सोमवती अमावस्या वटवृक्ष कि भंवरी लगाने का महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान कोटर नगर परिषद की सौभाग्यवती स्त्रियों में प्रमुख वार्ड क्रमांक 11 नगर परिषद कोटर की श्रीमती संध्या द्विवेदी. श्रीमती अंजू शुक्ला. श्रीमती कल्पना त्रिपाठी.शांति देवी शर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कोटर. रेखा मिश्रा आदि सैकड़ों सौभाग्यवती स्त्रियों ने अपनी पति एवं संतानों की दीर्घायु के लिए सोमवती अमावस्या तिथि के दिन वट वृक्ष की पूजा अर्चना की एवं मांग लिक गीत गाते हुए अपने अपने घरों को गई
सोमवती अमावस्या को सौभाग्य स्त्रियों ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की
Leave a Comment
Leave a Comment