मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन में किसानों की बीमा राशि ऋण खातों में जमा करने पर किसानों में आक्रोश है किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके नुस्कान के हिसाब से बीमा राशि नहीं मिली है बीमा राशि में फेरबदल किया गया है नटेरन की जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के खातों में जमा राशी को ऋण खातों में जमा करने से क्षेत्र के किसानो में बहुत आक्रोश हैं बुधबार को किसानों ने जिला सहकारी बैंक विदिशा के एम डी विनय प्रकाश सिंह का नाम कागज पर लिखकर बैंक के बाहर चिपकाया और उसके ऊपर जूतों की माला पहना दी किसानों का कहना है कि अभी बैंक जमा करने की तारीख नही आई है फिर भी बीमा राशि ऋण खातों में जमा की जा रही हैं