दो किलो सोने के आभूषण पहनने की वजह से चर्चित मनोज सिंह सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे से लापता थे। गोल्डन बाबा को बुधवार सुबह चित्रकूट में देखा गया। कानपुर निवासी ने परिक्रमा मार्ग में पहचानकर उनके स्वजनो को सूचना दी, स्वजन उन्हें लेने के लिए रवाना हुए और चित्रकूट पहुंचे उससे पहले वह मैहर चले गए। रात को स्वजन ने उन्हें मैहर देवी मंदिर के पास से ढूढ़ निकाला। पुलिस ने भी राहत की सांस ली।