Savitribai Phule की जयंती पर एलएनजेपी अस्पताल में स्थित जिला क्षय निवारण विभाग में टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त आहार भेंट किया
कुरुक्षेत्र। नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता एवं देश की पहली महिला शिक्षिका Savitribai Phule की जयंती पर सर्व समाज कल्याण सेवा समिति व माया चेरिटेबल ट्रस्ट ने एलएनजेपी अस्पताल में स्थित जिला क्षय निवारण विभाग में टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन युक्त आहार भेंट किया।

भाजपा नेता कृष्ण बजाज, डिप्टी सिविल सर्जन डा. संदीप अग्रवाल, माया चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान सीमा सिंह, सुमन सैनी, सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, संरक्षक नरेश सैनी, कर्मवीर सैनी, तरुण वधवा, पुनीता सेतिया द्वारा 40 टीबी मरीजों को राशन किट का वितरण किया गया।
इसमें चावल, दाल, मसाला मोमबत्ती, सोयाबीन बड़ी एव अन्य सामग्री का वितरण किया गया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने कहा कि Savitribai Phule भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका व मराठी कवियत्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए।
डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि हमें टीबी मरीजों से भेदभाव नहीं करना चाहिए
उन्होंने लोगों से आने वाले पीढ़ी को शिक्षित व संस्कारवान बनाने का आह्वान किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि टीबी रोगियों को गर्म तासीर वाली चीजें चाय, कॉफी, खट्टी एवं मिर्च मसाले वाली चीजें से परहेज करना चाहिए। रोज सुबह हल्का व्यायाम करना चाहिए।
खाने में फाइबर वाली चीजें लेनी चाहिए। कहा कि टीबी मरीजों से हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। डा. संदीप अग्रवाल ने संस्था द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डा. दिनेश, विजय पंटेजा, रूचि शर्मा, मंजू बाला, सूरज उपस्थित रहे।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pags
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Jagannath Temple के ऊपर से नहीं गुजरते हवाई जहाज