और नगर परिषद शहपुरा में पी एम आवास की राशि हितग्राहियों के खाते में नहीं दी गई जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा अपर कलेक्टर जबलपुर को,,
अपर कलेक्टर राजेश बाथम जबलपुर ने ज्ञापन लेकर दिया आश्वासन,,
तहसील शहपुरा भिटोनी के तहसील कार्यालय में ओचक निरीक्षण के लिए आए राजेश बाथम अपर कलेक्टर जबलपुर को क्षेत्र के किसानों ने एकत्र होकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाप ज्ञापन सौंपा गया वही नगर पंचायत शहपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 960 हितग्राही के खाते में राशि नहीं दी जाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा गया, क्षेत्रीय समाज सेवी जंगबहादुर सिंह राजपूत को साथ लेकर हितग्राहियों ने ज्ञापन सौंपा
जिसको लेकर आश्वासन दिया माननीय अपर कलेक्टर महोदय ने।
और बीजेपी के नेता छप्पन सिंह ने मौखिक शिकायत भी बोली की जो कर्मचारी तहसील शहपुरा कार्यालय में लम्बे समय से पदस्थ हैं वो किसानों के साथ भ्रष्टाचार करते हैं और कार्य भी नही होते हैं किसानों के समय पर तो अपर कलेक्टर साहब ने कहा नेताजी से उन कर्मचारियों के नाम बताए जो लम्बे समय से पदस्थ हैं यहां कार्यालय में।