जेसी आई क्लासिक द्वारा वेलेंटाइन डे के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेस्ट कपल, अर्ली बर्ड, चेयर रेस, फनी चेम्प व किड्स कॉंटेस्ट इत्यादि गेम्स आयोजित हुये। कार्यक्रम होटल अमर पेलेस फूलबाग पर कल सम्पन्न हुआ। रेड एंड ब्लैक ड्रैसअप कपल ने रोज़बड देकर एक-दूसरे को प्रपोज़ किया। सभी कॉम्प्टीशंस के विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष आशीष जैन ने दिया व आभार सचिव कुलदीप चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के पीसी जेसी दिलीप जैन थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी आशीष जैन, सचिव जेसी कुलदीप चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष जेसी अजय चतुर्वेदी, जेसी सी पी एस राजपूत, जेसी योगेश शर्मा, मोहित राठौर, कैलाश मोदी, राजीव मित्तल, संजय जैन, के के राय, मुकेश वर्मा, संजीव गुप्ता, हर्ष शाक्यवार, मयंक जैन, आशु शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे