सीसीटीवी कैमरे के अंतर्गत कराए जाएंगे चुनाव – जिलाधिकारी
ब्यूरो चीफ मेजा मनीष भारती जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। शुक्रवार को नामांकन के दिन ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आला अधिकारियों के साथ उरुवा ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी कैमरे के अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया कराए जाने का निर्देश दिया। और कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह, वीडियो सपना अवस्थी, एडीओ पंचायत रमाकांत पांडे, एडीओ कोआपरेटिव कामराज जायसवाल, थानाध्यक्ष मेजा अरुण चतुर्वेदी सहित ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे।