शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली 14 मार्च 2023 / कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय खेडकर के द्वारा बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये पूर्व बैठक में लिए गये निर्णयो के क्रियान्वन के संबंध में अवगत कराते हुये बताया गया कि अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 1 जनवरी 2022 से 15 दिसम्बर 2022 तक कुल 47 प्रकरण प्राप्त हुये थे। जिसके तहत 32 लाख 50 हजार रूपयें वितरित कर दिये गये है। तथा शेष बचे प्रकरणो पर कार्यवाही जारी है। वही मजदूरी यात्रा भत्ता आहार भरण पोषण के तहत रूपये 14384 की राशि वितरित की गई है। वही न्यायालयीन प्रकरणो के स्थिति के बारे अवगत कराते हुये बताया गया कि अनुसूचित जाति 147 प्रकरण एवं अनुसूचित जनजाति.
अवगत कराते हुये बताया गया कि अनुसूचित जाति के 147 प्रकरण एवं अनुसूचित जनजाति के 249 प्रकरण न्यायालय में लंबित है जिन पर कार्यवाही की जा रही है। बैठक के दौरान 1 जनवरी 2023 से 2 मार्च 2023 तक तक के प्राप्त प्रकरणो में की गई कार्यवाही के संबंध में विधिवत चर्चा की गई। तथा निणर्य लिया गया कि लंबित प्रकरणो पर शीघ्र कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रस्तुत कये गये प्रस्तावो पर विधिवत चर्चा उपरांत कलेक्टर श्री परमार के द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि समिति के द्वारा जो निणर्य लिये गये है उनका समय पर क्रियान्वन करे। वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया कि थानो में लंबित प्रकरणो को शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाये। एवं जन चेतना शिविरो का आयोजन कर जन जागरण अभियान भी चालाये ताकि आम लोगो मे जन जागरूकता लाई जा सके।तथा संबंधित क्षेत्रो के जन प्रतिनिधियो के साथ साथ समिति के सदस्यो को अवगत कराया जाये।
बैठक मे उपस्थित समिति के सदस्यो द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये।प्राप्त सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। बैठक केदौरान समिति के सदस्य अशोक सिंह पैगाम, विधायक प्रतिनिधि रामबृज चौरसिया, लक्ष्यमण सिंह ओयाम, जगन्नाथ रावत, मंजू सिंह, पारसनाथ प्रजापति,संजीव कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजाराम धाकड़, महेन्द्र सिंह गौतम, लोक अभियोजक डॉ. एन. के जैन मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, प्रवेश मिश्रा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा आदि उपस्थित रहे।