दिव्यांग शिशु बालक किशोर के लिए पालनहार अनुदान योजना का प्रस्ताव-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 2.29.19 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने उप जिलाधिकारी कर्वी, खंड विकास अधिकारी कर्वी, मानिकपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में निवासरत गंभीर कोटि के दिव्यांग शिशु बालक किशोर के लिए पालनहार अनुदान योजना का प्रस्ताव है उक्त पालनहार योजना मूल रूप में मुख्यमंत्री के साथ समस्त विभागों के मंथन कार्यक्रम में लिए गए निर्णय में सम्मिलित है उपर्युक्त योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में दो विकास खंडों एवं एक नगरीय निकाय में सर्वेक्षण करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं उक्त योजना के संचालन हेतु ऐसे दिव्यांग शिशु बालक किशोर जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक व 80 प्रतिशत या उससे अधिक की दिव्यांगता से ग्रसित हैं तथा उनके अभिभावक की आय निर्धारित गरीबी रेखा की सीमा जिसमें वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपए तथा शहरी क्षेत्र में 56 460 रुपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष के अंदर है, का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद स्तर पर सर्वेक्षण कराए जाने की अपेक्षा की गई है उक्त के क्रम में अवगत हो कि प्रदेश में निवासरत ऐसे शिशु बालक किशोर जो मानसिक मंदित मूकबधिर, दृष्टिबाधित, सेरेबल पाल्सी व बहुदिव्यांगता से ग्रसित है तथा दिव्यांग का प्रमाण पत्र किन्ही कारणों से नहीं बन सका है वह व्यवहारतन प्रथम दृष्टया सर्वेक्षण में सम्मिलित किए जाने के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराई जाए, उन्होंने उपरोक्त के क्रम में निर्देशित किया है कि उक्त दिव्यांग माता-पिता के बच्चों के पालन पोषण हेतु पालनहार अनुदान योजना का सर्वे कराकर सर्वेक्षण की सूचना उक्त निर्धारित प्रारूप पर तीन दिवस के अंदर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चित्रकूट को उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

 

Share This Article
Leave a Comment