विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन झाबुआ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन ने विधि विधान से शस्त्राें की पूजा की। उन्होंने पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामणिया, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री रणजीत सिंह ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर समस्त थाना एवं चौकी में भी शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।