कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.11.02 PM

 

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया एवं यहां पर लाइसेंस बनाये जाने की प्रकिया का एवं बसों का परमिट के संबंध में आॅनलाइन प्रकिया को देखा एवं निर्देश दिये की लाइसेंस बनाये जाने के पूर्व अनिवार्य रूप से वाहन चलवा कर देखे एवं कार्यालय में लगे सीसी कैमरे को तत्काल दूरूस्थ करे। श्रीमती सिंह के द्वारा परिवहन कार्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिये। इसके पश्चात जिला व्यापार उद्योग केन्द्र का निरीक्षण किया यहां पर स्वरोजगार योजना में प्राप्त आवेदन एवं उसका निराकरण की स्थिती से महाप्रबंधक विरेन्द्र सिंह इश्किया से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिये। श्रीमती सिंह ने सम्पूर्ण कार्यालय का निरीक्षण किया एवं उपस्थित प्रबंधक सुश्री पिंकी डिन्डोर एवं स्टाॅफ से आवश्यक चर्चा की। इसके पश्चात किसान कल्याण एवं कृषि विभाग का निरीक्षण किया एवं यहा पर सभी कक्षों में उपस्थित स्टाॅफ से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सहायक संचालक आत्मा परियोजना गोरीशंकर त्रिवेदी एवं स्टाॅफ से चर्चा की एवं नवनिर्मित भवन के हेण्डोवर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। यहां पर मिट्टी परीक्षण लेब का अवलोकन किया एवं पुरी प्रकिया को देखा। यहां पर टेक्निकल टीम भी उपस्थित थे।इस दौरान रोस्टर निरीक्षण हेतु कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी भरत व्यास एवं मनीष वरदीया उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment