10 रुपये के लिए भाजयुमो नेता को रबड़ी वाले ने हथियार लेकर दौड़ाया,महंगा पड़ गया नारियल पानी पीना-आँचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 28 at 9.52.04 PM

 

यूपी के बरेली शहर के डीडीपुरम में भाजयुमो नेता को नारियल पानी पीना महंगा पड़ गया। नारियल पानी में रबड़ी नहीं निकलने पर भाजपा नेता ने 10 रुपये वापस मांगे तो विक्रेता ने उन्हें धारदार हथियार लेकर दौड़ा दिया। उनकी पिटाई के साथ धारदार हथियार से हमले का भी प्रयास किया।

शिकायत पर महापौर ने नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भेजकर सड़क से अतिक्रमण को हटवा दिया और विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रकरण में भाजयुमो नेता ने प्रेमनगर थाना में दुकानदार के विरुद्ध शिकायत की है।भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष संजू गुप्ता नारियल पानी पीने डीडीपुरम स्थित कुष्ठाश्रम के सामने लगी दुकान पर गए थे। संजू ने रबड़ी वाला नारियल पानी मांगा तो दुकानदार ने 10 रुपये अतिरिक्त की मांग की। आरोप है कि रबड़ी नहीं निकलने पर भाजपा नेता ने 10 रुपये वापस मांगे तो दुकानदार ने नोकझोंक करते हुए हाथापाई की।विवाद बढ़ते ही उसने धारदार हथियार से जानलेवा हमले का भी प्रयास किया। हथियार लेकर उनके पीछे भागा। भाजपा नेता के साथ विवाद के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पुलिस बल लगाया गया है। उधर भाजयुमो नेता संजू ने महापौर और प्रेमनगर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

महापौर के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने नारियल वाले का सामान जब्त कर लिया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि महापौर व अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की भूमि पर चल रही दुकानों को हटाया गया।

Share This Article
Leave a Comment