रांची-चुनावी सरगर्मी के बीच दल बदल का दौर जारी-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 87

झारखंड में चुनावी सरगर्मी के बढ़ते पारो के साथ राजनेताओं का दल बदल लगातार जारी है, वही आजसू में विभिन्न पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आगमन सैलाब सा बन गया है, इसी कड़ी में आज मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से रहे पूर्व विधायक विष्णु भैया सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा से रांची में मेयर  और डिप्टी मेयर के लिए रही प्रत्याशी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजसू का दामन थाम लिया है , वही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा जेएमएम छोड़कर आए सभी राजनेताओं का स्वागत किया और पार्टी कब पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया ,मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी की नीति और सिद्धांत को देखते हुए राजभर के विभिन्न पार्टियों के नेता कार्यकर्ता आजसू  पार्टी में शामिल हो रहे हैं , पार्टी की नीति और सिद्धांत को बरकरार रखते हुए इस बार एक बेहतर सरकार देने की पूरी कोशिश करेगी वही में शामिल होने आए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और निगम चुनाव में  डिप्टी मेयर के लिए चुनाव लड़ चुके चुन्नू खान ने कहा कि जिस सोच और नीति को लेकर के राजनीति में प्रवेश हुआ है वह सोच और नीति आंसू ही पूरी कर सकती है इसलिए पार्टी की नीति सिद्धांत को देखते हुए उन्होंने जेएमएम छोड़ आजसू का दामन थामा है

Share This Article
Leave a Comment