बरेली के क़स्बा रिछा में मुस्लिम महिलाओं ने सी ए ए व एन आर सी के विरोध में किया प्रदर्शन।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रही महिलाओं का समझा बुझाकर घर वापस किया।।
दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग़ में मुस्लिम महिलाओं का सी ए ए व एन आर सी के विरोध में महिलाओं को कर रही धरना प्रदर्शन देखकर बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा कस्बे की महिलाओं ने भी नगर के रिछा जहानाबाद रोड पर इकट्ठा हो कर के सी ए ए व एन आर सी का विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया।
महिलाओं का कहना है कि सरकार के ओर से लागू इस कानून का हम सब विरोध करते हैं और करते रहेंगे।
ये देश सब का है और हमे यहाँ से कोई भी नही निकाल सकता है।
वही धरने में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी जमकर हुई ।
देवरनिया थाने की पुलिस को जब रिछा कस्बे की महिलाओं के धरना प्रदर्शन की जानकारी हुई तो आनन फानन में मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कर समझा बुझाकर उन्हें घर वापस भेज दिया।
फिलहाल एहतियातन पुलिस फ़ोर्स को कस्बे में तैनात कर दिया गया है।
वहीं देवरनिया पुलिस धरने में शामिल लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है।