झुंझुनू।झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या को स्वायत शासन विभाग द्वारा एपीओ कर दिया गया है।देवीलाल बोचल्या को फिर से एपीओ करके निदेशालय में लगाया गया है।ज्ञात रहे झुंझुनू 6 सितम्बर की पदभार संभालने से पहले भी एपीओ चल रहे थे।मात्र साढ़े पांच माह झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त का पदभार संभालने वाले आयुक्त का विवादों से रहा चोली दामन का साथ।झुंझुनू आयुक्त का पदभार संभालने के बाद से लगातार विवादों में रहे है आयुक्त बोचल्या। पूर्व में झुंझुनू आयुक्त का पदभार संभालने वाली अधिशासी अधिकारी अनिता खीचड़ के समय सीज की गई अवैध बिल्डिंगों के मामले में तथा नगर परिषद के स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण कर चल रहे कोचिंग संस्थानों को लेकर भी विवाद में रहे आयुक्त बोचल्या।नगर परिषद का नया बोर्ड बनने के बाद से लोगो में आस बंधी थी कि अब तो शहर के हालातो में कुछ सुधार होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते लोगों में संदेश गया कि मात्र शहर का वजीर बदला है लेकिन नजीर आज भी वही है।साथ ही नगर परिषद के कुछ पार्षदों में भी उनको लेकर असंतोष बताया जा रहा था।कुछ समय पूर्व ही तत्कालीन जिला कलेक्टर रवि जैन ने दृढ इच्छाशक्ति दिखाते हुए शहर में चल रहे कोचिंगों पर एक कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट के बाद लाम्बा कोचिंग व विवेकानंद कोचिंग को सीज कर दिया गया था।जिसमे इन संस्थानों को जो कि नगर परिषद की भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे,को तीन दिवस में अपना टाइटल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। लेकिन आज तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। जिला कलेक्टर रवि जैन के पद्दोनत होकर जयपुर जाने के बाद से यह मामला भी ठन्डे बस्ते चला गया।उक्त भवनों पर नोटिस चस्पा करना ही इतिश्री समझा,नगर परिषद की बेशकीमती करोड़ो रूपये की भूमि अपने कब्जे में लेने में भी नाकाम रहे नगर परिषद आयुक्त।जानकारों का मानना है कि रसूखदारों की सुनवाई ना करना भी भारी पड़ा हो आयुक्त को।स्वायत्त शासन विभाग के अनुसार झुंझुनू नगर परिषद के रोहित कुमार मील अधिशाषी अधिकारी (चतुर्थ)होंगे नये नगर परिषद झुंझुनू आयुक्त जो एपीओ चल रहे थे।
स्वायत शासन विभाग द्वारा नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या को एपीओ किया गया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
