सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाअध्यक्ष सुधाकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी अपने 10 वोलेटियर की सूची के साथ थाना आएंगे। डीजे संचालक के साथ भी बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। समिति सदस्यों ने प्रशासन को अपने स्तर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पूजा करने व प्रतिमा विसर्जन करने का भरोसा दिया।