पिलानी पालिका का 22.61 करोड़ का बजट पारित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 11 at 6.51.56 PM

झुंझुनू।पिलानी नगरपालिका की साधारण बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक की अध्यक्षता की गई।बैठक में सर्वप्रथम पालिका अधिशासी अधिकारी सरिता बड़सरा ने गत बैठक की पुष्टि करवाते हुये बजट 2020-21 के नये बजट का आय व व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया जिसमें नये बजट में 22.61 करोड़ रूपयो का बजट पेश किया।बैठक में सर्वसमिति के 22.61 करोड़ का बजट पारित किया गया।बैठक में उपस्थित कई पार्षदों ने वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर रोश जताया।वार्ड नं 5 की पार्षद मन्जु देवी ने वार्ड में सफाई ठीक से नहीं होने की बात उठाई उन्होंने बताया की वार्ड में नाली में कचरा भरा रहता है तथा नियमित सफाई नहीं होने की बात कही,जिस पर अधिशासी अधिकारी ने सफाई व्यवस्था सुचारू व नियमित करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में पार्षद डॉ हरि सिंह सांखला ने नये बजट के प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा करने की बात कही जिस पर कई वरिष्ठ पार्षदों ने बजट को प्रमाणित रूप में पेशकिया गया है।इसलिये प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा करने योग्य नहीं है।डॉ. सांखला ने भगत सिंह सर्किल के पास सुलभ शौचालय बनवाने की अपील की।इस पर अधिशासी अधिकारी बड़सरा ने कहा की गत बैठक में इस कार्य को बैठक में पारित कर दिया गया था तथा भगत सिंह सर्किल के पास 50 लाख रूपयों की लागत से नये सुलभ शौचालय बनवाने का तकमीना तैयार कर लिया गया है उन्होंने बताया की गत मीटिंग में पारित किये गये सभी निर्माण कार्यो का तकनीमा तैयार कर लिया गया है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।बैठक में उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा,किशन लाल भौमिया, ताराचन्द सैनी,विनोद पटवारी,धर्मेन्द्र नेहरा , प्रदीप चोटिया,मनोज आलाडि़या,दिनेश,राजेश फौरमेन,विक्रम रोहिल सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment