भागलपुर:–होली मिलन समारोह आज रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव के सौजन्य से रंगरा चौंक के निर्माणाधीन होटल परिसर मे किया गया ।जिसमे रंगरा के गणमान्य लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया ।पूरे गोपालपुर विधानसभा के लोगों ने इसमे सिरकत किया ।ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा गोपालपुर से इस बार चुनाव संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव को चुनावी तैयारी के रूप मे करवा रहे है ।हजारो की संख्या मे इस होली मिलन समारोह मे लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया ।सभी उत्सुक दिख रहे थे मोती को चुनाव लडाने के लिए । वही एक सवाल के जवाब मे मोती यादव ने कहा कि जनता मालिक है ।उनकी इच्छा अगर है तो मै उसे नकार नही सकता ।जनता के बीच हमे रहना है ।उनका काम मुझे करना है ।चाहे प्रमुख होकर करू या विधायक बनकर ।जो जनता की इच्छा होगी मै तैयार हू ।पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मै अभी राजद मे हूं ।पार्टी अगर टिकट देती है ।तो मै सहर्ष स्वीकार करूंगा ।