हरदोई पुलिस की बड़ी सफलता अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा , अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जनपद हरदोई के थाना माधौगंज के क्षेत्र ग्राम घेंघईया में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पंचायत चुनाव के दृष्टिगत में माधौगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम घेंघईया मजरा बढ़नवा में मनोज शर्मा पुत्र रामभजन शर्मा निवासी ग्राम बरगांव थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के पास 6 तमंचा 315 बोर के, एक बंदूक 315 बोर की, एक तमंचा 12 बोर का, एक तमंचा 32 बोर का , ओर आदि शस्त्र बनाने बाले उपकरण बरामद कर मु०अ०स० 171/22 धारा 3/5/25आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के ऊपर एक मुकदमा पहले से ही अवैध शस्त्र बनाने के तहत थाना हरियावां जनपद हरदोई से चल रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक माधौगंज अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक राजपाल, उप निरीक्षक पुष्कर वर्मा, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल चन्दन सिंह, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।