झुंझुनू।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से इस जिले को एक श्वान के साथ हैण्डलेर उपलब्ध करवाये जाने का अनुरोध किया था।जिसपर मुख्यालय द्वारा जिला पुलिस को एक श्वान बेलजियम मेलोनोईज ‘जस’ मय हैण्डलर को आवंटित किया है।श्वान दल की मदद से जिले में होने वाली हत्या,डकैती,लूट,नकबजनी व मादक पदार्थो की तस्करी का त्वरीत खुलासा करने के लिए पुलिस को सहायता मिलेगी है।श्वान की देखरेख उपनिरीक्षक श्याम सुन्दर यादव एम.टी.ओ.पुलिस लाईन के निर्देशन में हैण्डलर अनिल कुमार सौह व सहायक हैण्डलर रामनिवास वर्मा द्वारा की जायेगी।
अपराधियों को खोजने के लिए तैयार किया श्वान ‘ जस ‘-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
