भारी उत्साह के माहौल में श्रीमद भागवत कथा का 7 वा दिन घर पर सम्पन हजारों हजार प्रेमी हुए शामिल-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 04 at 10.54.55 AM 1

आज लगातार 7वे दिन भागवत कथा ज्ञान यज्ञ भारी जनमानस के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें बिद्वान आचार्य परम् पूज्य बृजराज देव जी पांडेय जी द्वारा बहुत ही मनोरम तरीके से श्रीकृष्ण रुक्मणि जी बिवाह कि कथा सुनाते हुए सबको मन मोह लिया ।

WhatsApp Image 2020 03 04 at 10.54.55 AMकथा मे लगभग 10 ग्राम पंचायत की जनता जनार्दन भाग ले रही है ,कथा बाद प्रसाद के उपरांत सभी लोगो को कथा प्रारम्भ दिन से लगातार महाप्रसाद भी दिया जा रहा है। 5मार्च को महाप्रसाद की ब्यवस्था की गई है सभी महानुभाव जनो से अनुरोध है कि उक्त समय पर सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

Share This Article
Leave a Comment