नशे की हालत में गिरफ्तार दलित युवक की अचानक हाजत में तबियत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती।
-जिले के त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने शनिवार को बाजार क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 10 में छापेमारी के दौरान नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति पतरघट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी 42 बर्षीय सुरेंद्र सरदार हैं।जानकारी के अनुसार रविवार को करीब बारह बजे दिन मे गिरफ्तार किए गए उक्त व्यक्ति की हाजत में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया,जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं।वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि पुलिस वालों से यह जानकारी मिली हैं कि उक्त व्यक्ति को मुंह से खून एवं शरीर में कंपन की शिकायत आने पर अस्पताल लाया गया हैं। बताया कि अब स्थिति सामान्य हैं। वहीं व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुँचे, जहां गिरफ्तार व्यक्ति की बूढ़ी मां अपने बीमार बेटे को देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगी। जिसे लोगों के द्वारा ढाढस बँधाया जा रहा था। वहीं घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। थाने के अधिकांश पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुच व्यक्ति का हाल-चाल जानने में जुटे रहें।