8 फरवरी को आयोजित होने वाला 8वीं का पेपर 11 फरवरी -आंचलिक ख़बरें संतोष पाटीदार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

==============
खरगोन 04 फरवरी 2020/ इस वर्ष कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है। इससे पूर्व 3 फरवरी से कक्षा 5वीं व 8वीं की प्री-वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। इसी के अंतर्गत 8 फरवरी को आयोजित होने वाला कक्षा 8वीं का पेपर अब 11 फरवरी को होगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक सौरभ कुमार सुमन ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि गत 31 जनवरी व 1 फरवरी को भोपाल में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वकों की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में कक्षा 8वीं के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसलिए 8 फरवरी को होने वाला कक्षा 8वीं का पेपर अब 11 फरवरी को होगा।

Share This Article
Leave a Comment