लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बच्चों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण
डबरा….. मजदूर सेवार्थ पाठशाला शाखा बल्ला का डेरा डबरा पर जो पिछले 1 वर्ष से बच्चों को उनके घर पर ही अपना घर अपना विद्यालय के तहत विद्यादान दिया जा रहा है और अब इन बच्चों का नाम नजदीक के शासकीय विद्यालय में लिखा दिया है आज यहां बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने की मार्गदर्शक कक्षा प्रारंभ की , आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्षता सुनील शास्त्री, विशिष्ट अतिथि परशुराम योगी रहे गरीब के बच्चे भी अधिकारी बने इसके लिए मजदूर सेवार्थ पाठशाला के माध्यम से अवसर प्राप्त हो इसके लिए मार्गदर्शक कक्षाएं दी जा रही है और साथ में ही शासकीय विद्यालयों में भी इस तरह की कक्षाएं आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय की अनुमति से प्रारंभ होगी
इस अवसर पर मजदूर सेवार्थ पाठशाला के संचालक एवं संस्थापक बृजेश शुक्ला ने बताया की मजदूर सेवार्थ पाठशाला की 5 शाखाओं में बच्चों को नवोदय विधालय एवं सैनिक स्कूल की तैयारी की मार्गदर्शक कक्षाएं दी जा रही हैं हमारे इस कार्य में पाठशाला परिवार के सभी स्वयंसेवकों एवं शासकीय शिक्षकों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाज सेवक श्रीमती शकुंतला बैस, श्रीमती मीरा डाबर , वेद रतन कुलश्रेष्ठ , राजीव श्रीवास्तव , दिलीप रस्तोगी , अश्वनी जुनेजा का सहयोग मिल रहा है इस अवसर पर पाठशाला के स्वयंसेवक साथी राम हेत रजक , श्रीमती पूजा मांझी,श्रीमती नेहा मांझी,श्रीमती प्रीति शुक्ला एवं वरिष्ठ समाज सेवक लाखन लोहा पीटा उपस्थित थे
मजदूर सेवार्थ पाठशाला डबरा में नवोदय विधालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment