पुराने कारखास ने संभाली कमान,फिर फलने फूलने लगे गोरखधंधे-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

चित्रकूट। पुराने कारखास ने संभाली फिर नई जिम्मेदारी क्षेत्र में फिर फलने फूलने लगे गोरखधंधे। मानिकपुर थाना में रह चुके कार खास को कुछ समय के लिए रैपुरा थाना में किया गया था नियुक्त। लेकिन पुलिस विभाग में अच्छी पैठ होने की वजह से पुनः सरैया चौकी की संभाली कमान। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में चल रहे गोरखधंधे पर कार खास की रहती है संलिप्तता। पुलिस विभाग की छवि पर बट्टा लगाने वाले ऐसे कारखासो की कब तक मनचाहे थाने चौकियों में होती रहेगी नियुक्ति।महेंद्र सिंह नाम से जाने जाते है कारखास*

Share This Article
Leave a Comment