थाना चित्रकूट में आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार S D O P सुश्री किरण कीरो थाना प्रभारी संतोष तिवारी के द्वारा चित्रकूट कस्बा की प्रतिष्टित समाजसेवी महिलाओ और खटकान मोहल्ला की महिलाओ की संयुक्त मीटिंग लेकर होली त्योहार शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,खटकान मोहल्ला की महिलाओं द्वारा मीटिंग के दौरान संकल्प लिया गया कि इस होली के त्योहार पर अपने परिवार को शराब और किसी भी प्रकार का नशा नही करने देंगे।भाई चारा से होली का त्योहार मनाने का संकल्प लिया।
शांति समिति की बैठक-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
