झुंझुनू।डा.हरिसिह गोदारा को कर्मयोगी भंवर सिंह शेखावत स्मृति सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।जानकारी देते हुए आयोजन समिति कर्मयोगी भंवर सिंह शेखावत स्मृति सेवा संस्थान पलसाना के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को डा.गोदारा को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरण के लिए कर्मयोगी भंवर सिंह शेखावत स्मृति सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि कार्यक्रम में शेखावाटी स्तर पर शिक्षा,स्वास्थ्य व सेवा के विभिन्न प्रकल्पों से जुड़े 11 सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।डा. गोदारा का सम्मान निम्बार्क रत्न श्री श्री 1008 मनोहर शरण शास्त्री व संस्थान के सचिव व दिलीप सिंह शेखावत ने भेट किया।