कमरिया वेयर हाउस के पीछे से पकड़े देशी शराब के क्वार्टर-
भितरवार पुलिस की कार्यवाही –
भितरवार. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे चुनावी सरगर्मियां अंचल में बढ़ गयी है ।और चुनावी प्रत्याशी जीतने के लिए मतदाताओं को लुभाने के किये हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा, स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए, सभी निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए, शांतिपूर्ण तरीके से बगैर किसी भय या प्रलोभन के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में भितरवार पुलिस एवम, प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर दिखाई दे रहा है । इस दौरान बीते रोज रविवार को भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को, मुखबिर के जरिये सूचना लगी कि, कमरिया वेयर हाउस के पीछे अवैध देशी शराब रखी हुई है. जिस पर थाना प्रभारी शर्मा ने पुलिस की टीम बनाकर, मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, और मौके पर पहुंचकर, छानबीन शुरू की जहां पुलिस को कमरिया वेयर हाउस के पीछे, शराब की 8 पेटी मिली जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई शराब की तकरीबन कीमत 34000 रूपये बताई गई है.
वहीं पुलिस ने भितरवार नगर के वार्ड नंबर 1 घाटमपुर के पास मुखबिर की सूचना पर, तालीम खान से अवैध देशी शराब के 22 क्वार्टर जप्त कर, उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला कायम कर लिया है ।