सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह को न फैलाया जाए:-आयुक्त-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
11 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 09 at 4.28.32 PM

 

समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी:-आईजी

चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बांदा परिक्षेत्र एस के भगत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सामाजिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के व्यापारियों, उद्यमियों, पत्रकारों, विभिन्न समुदायों/ धर्मों के धर्मगुरुओ के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि धर्मनगरी चित्रकूट का एक अपना इतिहास अलग रहा है यहां पर सभी वर्गों के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण त्यौहार आदि पर्व मनाए जाते रहे हैं कहा कि प्रशासन सभी प्रकार की कार्यवाही पूरी निष्पक्षता के साथ कर रहा है कहा कि असामाजिक तत्व माहौल खराब करने वाला कोई भी हो उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह को न फैलाई जाए अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने पास पड़ोस मोहल्ले में जाकर लोगों को समरसता शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा माहौल खराब करने वाले लोगों के बारे में तत्काल बताया जाए उन्होंने कहा कि सभी वर्ग व समुदाय द्वारा आपस में मिलजुल कर रहे छोटी-छोटी बातों पर अनावश्यक उलझने का प्रयास न किया जाए अपने बच्चों के मोबाइल की गतिविधियों पर नजर रखें किसी नकारात्मक मैसेज को आगे न बढ़ाया जाए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए की नगरीय क्षेत्रों को और बेहतर बनाया जाए मॉर्निंग वॉक वाले स्थलों पर अनिवार्य रूप से साफ-सफाई चूने का छिड़काव तथा पार्कों में अच्छी व्यवस्था तिरंगा लाइट आदि लगवाई जाए उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें तथा कूड़े को डस्टबिन में ही डालें इधर उधर कूड़ा न फैलाएं नहीं तो कार्यवाही की जाएगी, फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया का प्रयोग कम से कम करें किसी भी गलत कार्य का प्रयोग न करें यह आज आप लोग संकल्प लें फालतू मैसेज तुरंत डिलीट करें चित्रकूट को आदर्श नगर बनाना है सड़क पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा प्रदेश सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने उप जिलाधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में इसका पालन सख्ती से कराएं कार्यक्रम की परमिशन अवश्य ली जाए उन्होंने संत महंतों से भी कहा कि साफ स्वच्छ चित्रकूट को बनाने में आप लोग भी सहयोग करें हर हाल में चित्रकूट का परिवर्तन होगा मुख्यमंत्री जी की यही परिकल्पना है हम आप सभी लोग टीम भावना से कार्य करेंगे तो परिवर्तन अवश्य होगा कोई शहर जब तक साफ नहीं रहेगा जब तक नागरिक साथ नहीं देंगे 90 प्रतिशत जिम्मेदारी नागरिकों की है 10 प्रतिशत जिम्मेदारी प्रशासन की है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कार टेंपो ऑटो रिक्शा वालों के साथ बैठक करके बताएं कि पक्की सड़क पर वाहन न खड़े करें सवारी सड़क छोड़कर उतारे बैठाएं बांदा में काफी परिवर्तन हुआ है हार्न बजाने की प्रवृत्ति को समाप्त करना है, जिलाधिकारी से कहा कि बस स्टॉप का निर्माण जो बेड़ी पुलिया में कराया गया है वही सभी राज्य परिवहन की बसों का संचालन कराया जाए, कहा कि यहां पर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी बनकर तैयार है जब यह योजनाएं चालू हो जाएंगी तो यहां पर पर्यटकों का आवागमन अधिक होगा जिससे बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों से आप लोगों की आमदनी में भी इजाफा होगा, कहा कि हर हाल में नागरिकों को अच्छी सुविधा देना है इसमें प्रशासन के साथ आम जनता का सहयोग जरूरी है यह धार्मिक नगरी है यहां से अच्छा संदेश जाना चाहिए जो पर्यटक आए तो वह अच्छा संदेश लेकर जाएं, उन्होंने कहा कि मैं 2017 में पहली बार चित्रकूट आया था तो यहां पर कोई विकास नहीं था लेकिन जनवरी 2021 में जब मैं बांदा आया तो चित्रकूट का काफी विकास हुआ है लेकिन अब चित्रकूट को और बेहतर बनाना है साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से कराएं परिक्रमा मार्ग राम घाट पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा उन्हें वर्दी भी पहनाया जाए और प्रत्येक कर्मचारी के पास झाड़ू कूड़ा दान अवश्य रहे जाने वाले मार्ग में भी चूना का छिड़काव कराएं इसमें उप जिला अधिकारी भी सहयोग करें, कार ई रिक्शा ऑटो चालकों के लिए अलग से जगह चिन्हित करके वहां पर टेबल पेयजल सीसीटीवी कैमरा तथा बोर्ड लगाए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा एस के भगत ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है किसी भी दशा में शांति व्यवस्था बाधित नहीं होने पाएगी माहौल खराब करने वाले अराजक तत्व कोई भी हो उन पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि आज संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है जो पूरे मंडल के जनपदों में विभिन्न धर्मगुरुओं व्यापारियों पत्रकार बंधु आदि के साथ करके फीडबैक लिया जा रहा है ताकि उसका निस्तारण किया जा सके, उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को विकास व शांति पसंद नहीं आ रही है विभिन्न तरीके से माहौल बिगाड़ रहे हैं कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं उन मौकापरस्त लोगों के चंगुल में न फंसे नादानी नहीं करना है अभिभावक अपने बच्चों को व्हाट्सएप चलाने के बारे में बताएं कि किसी अराजकता वाली खबरों को प्रसारित न करें अगर गलत चीज मोबाइल से फॉरवर्ड हुई तो कार्यवाही होगी किसी गलतफहमी पर न रहे सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ रहे प्रशासन आपके साथ हैं प्रशासन की जिम्मेदारी सभी वर्गों के लिए है न की किसी एक व्यक्ति की, मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि शहर साफ स्वच्छ रहें अतिक्रमण न हो जाम न लगे इसमें पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है इसमें जन सहभागिता भी आवश्यक है जहां पर पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल है वहां पर व्यापारी अतिक्रमण कतई न करें ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को समस्या न हो और आपका व्यापार भी चल सके आपके घर के सामने की शासकीय जमीन खाली रहे यह आपकी जिम्मेदारी है सरकारी जमीन पर अगर अवैध कार्य करा रहे हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी सड़क की पटरी पर काम करने वालों को चिंन्हित किया जा रहा है उनके लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण से कोई समझौता नहीं चाहे वह कितना बड़ा बाहुबली हो उसको दंड अवश्य मिलेगा मैं इस संवाद कार्यक्रम में सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि एक अच्छे माहौल में रह कर आप लोग कार्य करें। कहा कि कल जुमे की नवाज है इसके अलावा आगे भी त्यौहार आ रहे हैं आप सभी लोग शांति सद्भाव भाईचारा एवं समरसता के साथ मनाए मेरी यही सभी से अपील है।
जिलाधिकारी ने आयुक्त, आईजी सहित संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल, मीडिया के बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की अपेक्षा है कि प्रशासन संवेदनशील सजग हो इसी उद्देश्य से फील्ड पर काम करने का अवसर मिला है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 18 मई एवं 3 जून 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया गया है की आम आदमी को योजनाओं का लाभ मिले, शहर अतिक्रमण मुक्त हो स्वच्छ हो सुंदर हो, आपस में संवाद होता रहे जिससे कि उसमें जो समस्याएं आएं तो उसका समाधान किया जा सके यहां पर सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल करके त्यौहार आदि सौहार्दपूर्ण मनाते हैं तथा प्रशासन भी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है चित्रकूट भगवान श्री राम की धर्मनगरी है यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने अधिकारियों, धर्मगुरुओं, पत्रकार बंधुओं, व्यापारियों आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो आज इस संवाद कार्यक्रम में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा जो समस्याएं रखी गई हैं उसका पालन कराया जाएगा कानून व्यवस्था बनाए रखना हम आप सबका दायित्व है आप सभी लोग शांति सद्भाव भाईचारा एवं समरसता के साथ रहें मेरी यही सभी से अपील है।
संवाद कार्यक्रम में धर्मगुरुओं, व्यापारियों, पत्रकारों तथा उद्यमियों ने सुझाव एवं समस्याएं रखें जिसमें आयुक्त एवं आईजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जो समस्याएं तथा सुझाव दिए गए हैं उसका अच्छरश: पालन कराया जाए।
संवाद कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, गुलाब गुप्ता, डब्बू, सुशील द्विवेदी सहित अन्य धर्मों के धर्माचार्य व्यापारी पत्रकार बंधु एवं उद्यमी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment