40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दिल्ली पवेलियन में दिल्ली मॉडल की झलक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को किया उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-एस. ज़ेड. मलिक

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 15 at 8.20.14 AM

40वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दिल्ली पवेलियन में दिल्ली मॉडल की झलक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को किया उद्घाटन*

एस. ज़ेड. मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दिल्ली पवेलियन में इस बार गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल की झलक दिखेगी। दिल्ली पवेलियन को इस बार केजरीवाल सरकार द्वारा नए पुनर्निर्मित चांदनी चौक का डिज़ाइन दिया गया है। जहाँ भविष्य के भारत की झलक देखने को मिलेगी| उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की प्रगति में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजानिक परिवहन, इंडस्ट्री, एनवायरनमेंट आदि के माध्यम से नया अध्याय लिख रही है। दिल्ली में बहुत से नए प्रयोग हुए है, देश में टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट आदि के क्षेत्र में जो भविष्य में होगा दिल्ली में वो आज ही हो रहा है| उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जब लोग ट्रेड फेयर में आए तो दिल्ली के पवेलियन में ज़रूर आए और भविष्य के भारत की तस्वीर देख कर जाएँ।

दिल्ली पवेलियन इस साल उद्योग विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय, पर्यावरण निदेशालय, दिल्ली जल बोर्ड और पर्यटन विभाग जैसे दिल्ली सरकार के कई विभागों के स्टाल से सजा हुआ है। उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने उद्योग मंत्री श्री सतेंद्र जैन के साथ दिल्ली पवेलियन के सभी स्टालों का दौरा किया।WhatsApp Image 2021 11 15 at 8.20.14 AM 1

इस बार दिल्ली पवेलियन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के कामकाज और दिल्ली के ओवरआल हेल्थ इंडीकेटरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विजिटर्स के लिए ऑनसाइट टेस्ट चेक-अप की व्यवस्था भी की गई है। जहाँ मौजूद डॉक्टरों की टीम विजिटर्स को ब्लड प्रेशर, बीएमआई जाँच, ब्लड शुगर जाँच, प्राथमिक चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। साथ ही इस पवेलियन में लोग कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवा पाएंगे।

दिल्ली जल बोर्ड के स्टाल में जल बोर्ड द्वारा दिल्ली में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के प्रोजेक्ट्स को दिखाया गया है।
इसमें शामिल है:
1. दिल्ली में 24 x 7 पानी की आपूर्ति
2. यमुना क्लीनिंग (यमुना की सफाई)
3. दिल्ली में वाटर बॉडीज का कायाकल्प

दिल्ली पर्यटन और परिवहन डीटीटीडीसी ने इस बार अपने स्टाल में केजरीवाल सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ स्कीम को दर्शाया है। इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई जाती है। इसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, वैष्णो देवी, शिरडी, महाराज रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा की व्यवस्था है। और इसका सारा खर्च केजरीवाल सरकार उठाती है।

डीटीसी ने इस बार अपने स्टाल में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में ई-बसों की शुरुआत व सरकार द्वारा डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा आदि जैसे योजनाओं को प्रदर्शित किया है।WhatsApp Image 2021 11 15 at 8.20.15 AM

शिक्षा विभाग के पवेलियन में दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर तैयार किए गए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे को दर्शाया गया है| साथ ही शिक्षा विभाग के स्टाल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए तैयार किए गए हैप्पीनेस करिकुलम, EMC करिकुलम, बिजनेस ब्लास्टर, देश के मेंटर प्रोग्राम आदि जैसे कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया है।

पर्यावरण विभाग ने अपने स्टाल में कनाट पैलेस में इनस्टॉल किए गए स्मोग टावर के मॉडल को प्रदर्शित किया है। साथ ही विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और प्रदूषण को नियंत्रित करने के तरीके को भी प्रदर्शित किया गया है।

दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने अपने स्टाल में DSIIDC डीएस आईआईडीसी द्वारा शुरू किए गए नए प्रोजेक्ट्स को दिखाया है। साथ ही इस स्टाल में दिल्ली सरकार द्वारा इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, केजरीवाल सरकार द्वारा जल्द शुरू की जाने वाली स्टार्ट-अप नीति और दिल्ली एम्पोरियम के उत्पाद की भी झलक देखने को मिलती है।

वहां दिल्ली पवेलियन में मौजूद तिहाड़ जेल के स्टाल से कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखा और खरीदा जा सकता है।
**

Share This Article
Leave a Comment