राज्य शासन द्वारा माह फरवरी को स्वच्छता माह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें हमारा वार्ड सुंदर वार्ड स्वच्छ वार्ड की कल्पना की गई है। इसी तारत्मय में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा पेदल कालका मंदिर के पीछे का वार्ड का भ्रमण किया और यहां पर स्वच्छ नाली, स्वच्छ सड़क एवं पर्याप्त पोल पर लाईट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहां पर अव्यवस्था नजर आई तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए की जो प्लाट खाली पडे हैं एवं जो निर्माणाधिन है वहां पर अत्यधिक गंदगी देखी गई है। नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए की तत्काल कार्यवाही करें एवं जुर्माना भी किया जावे। कलेक्टर महोदय द्वारा पुरानी तहसील कार्यालय/पूर्व होमगार्ड का आफिस के संबंध में तहसीलदार झाबुआ को निर्देशित किया की यहां पर जो अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाए जो भी कानूनी कार्यवाही हो तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात कलेक्टर महोदय सुभाष मार्ग पहुचें यहां पर व्यापारियों से रूबरू चर्चा की एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। व्यापारियों द्वारा बताया गया की कचरा वाहन नियमित आता है और नियमित साफ-सफाई हो रही है। लाईट की पर्याप्त व्यवस्था है। पार्किंग की समस्या बहुत है। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल निकराकरण के निर्देश दिए की आजाद चौक के समीप आबकारी कार्यालय के पास एक पार्किंग झोन बनाया जाए एवं इसे व्यवस्थित किया जाए। कलेक्टर महोदय द्वारा आजाद चौक पर आ रही पार्किंग व्यवस्था के लिए भी नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। आजाद चौक पर लाईट पोल पर अव्यवस्थित रूप से लगा होने पर अप्रशंन्ता व्यक्त की एवं नगरपालिका एवं विद्युत मण्डल को तत्काल इस पोल को हटाकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा भोज मार्ग में भ्रमण किया यहां पर व्यापारियों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की एवं जो नवीन मकान निर्माण हो रहे है। जिस कारण नाली में जाम हो रहा है। उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर महोदय द्वारा बडे तालाब में जलकुम्भी हटाए जाने की जो कार्यवाही नगरपालिका के द्वारा की जा रही है उसका जायजा लिया एवं रामशरणम के समीप हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाने के निर्देश दिए। चुकि लोगों के द्वारा यहां नाले में अतिक्रमण किया गया है। कभी भी अधिक बारिस के कारण दुरर्घटना हो सकती है। इसे सर्वोच्चय प्राथमिकता में लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। आम नागरिक जितेन्द्र सिंह राठौर द्वारा तालाब में लोगों के सेफ्टी टैंक का गन्दा पानी तालाब में निकासी होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। जिससे तालाब का पानी स्वच्छ हो सके। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल नगरपालिका अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, स्वच्छता अधिकारी कमलेश जायसवाल, मुख्य फायर मैन सुशिल वाजपेयी, हेल्थ आफिसर युनुसउद्दीन कुरैशी, टोनी मल्या आदि उपस्थित थे।