जिला कटनी – पूर्व केबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय पंडित सत्येंद्र पाठक का जन्म दिन उनके इष्ट मित्रो द्वारा बड़े ही श्रध्या पूर्वक मनाया गया उनके ही बरही कार्यालय में छायाचित्र रख माल्यर्पण कर श्री पाठक कि जन्म जयंती मनाई गई स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के परम मित्र पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान उनके सुपुत्र विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के प्रतिनिधि लालजी मिश्रा सहित अन्य साथियों द्वारा छायाचित्र पर फूल माला चढ़ा श्रध्यानजली अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर याद किया गया है श्री मिश्रा ने कहा कि बाबू जी बहुत अच्छे नेता रहे उन्होंने ने किसी के साथ अन्याय नही होने दिया सुख दुख में हमेशा खड़े हुए हैं अपने क्षेत्र कि जनता को अपने परिवार के समान ही मानते थे और किसी को किसी प्रकार कि कोई समस्या आई है उसका तुरन्त निराकरण करते थे आज वो हमारे बीच मे नही हैं इसका बड़ा दुख है लेकिन ऐसे नेता को कभी नही भूला जा सकता है हमेशा हमारे दिल में बसे रहेंगे।
संजय पाठक विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक वो भी अपने पिता के द्वारा दिखाए गए राह पर ही चल रहे हैं हर पीड़ित जरूरतमन्द गरीबो कि मदद करते हैं मानव सेवा में कभी भी अपने कदम पीछे नहीं करते हैं ईस्वर का इन्हें ऐसा आशीर्वाद भी है कि आंगे बढ़कर अपनी जनता का अच्छी तरह से खयाल रख रहे हैं जनता कि सुविधा खातिर करोड़ो रूपये ऐसे सरतम में लगा देते हैं बतादें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र कि हर एक जनता के दिल मे इनका नाम है और विजयराघवगढ़ क्षेत्र कि जनता दिल से जनता का सेवक मान रही है लगातार 15 वर्षो से अपने नेता के रूप में चयन करती आ रही है जिस तरह पिता स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक का नाम चला है उसी प्रकार पुत्र संजय सत्येंद्र पाठक का भी परचम लहरा रहा है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लालजी मिश्रा कार्यालय कार्यालय प्रभारी वर्तमान भाजपा मण्डल महामंत्री पीडी ताम्रकार मण्डल अध्यक्ष केशव यादव कार्यालय कर्मचारी राकेश दुबेदी युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष राहुलराज सोनी पीयूष अग्रवाल सहित अन्य कि उपस्थिति रही