अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 8.42.16 AM

 

कमिंया गिनाकर की योजना वापस लेने की मांग

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को दोनों विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। कांग्रेसियों ने धरना कर अग्निपथ योजना की कमिंया गिनाई तथा इसे वापस लेने की मांग की।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कचहरी प्रांगण स्थित पार्क में सत्याग्रह किया गया। कुशल ने कहा कि यह सरकार जनता को लूट रही है। महंगाई व बेरोजगारी से सभी त्रस्त हैं। सरकार रोज नए नियम जनता को लूटने के लिए लाती है। अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ छलावा है। जो नौजवान सेना की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि सरकार योजना को वापस ले और सेना में पूर्व की भांति भर्ती की जाए। योजना का पार्टी लगातार विरोध करेगी। मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में सत्याग्रह किया गया। रंजना ने कहा कि कांग्रेसी डरने वाले नहीं। सरकार की इस योजना का पुरजोर विरोध करते हैं। दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार आज नौजवानों को चार साल का रोजगार देने की बात कर रही है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्यादा बढ़ी है। देश के प्रधानमंत्री सत्ता में आने के पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे जब सत्ता में आ गए तो नौजवानों, किसानों, व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर गज्जू प्रसाद फौजी, भैया लाल फौजी, विश्वकर्मा फौजी, कामता द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, महेंद्र सिंह, बोधन राम त्रिपाठी, सत्यनारायण कोल, राजेश, अरुणेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मऊ शिवशंकर खंगार, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर धर्मेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुर रामअवतार, राकेश वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, शिव गुलाम वर्मा, चुनबाद प्रसाद, रामा दत्त मिश्र, श्रवण शुक्ला, यमुना शुक्ला, शारदा गौतम, चंद्र शेखर सिंह, उमाशंकर पांडेय, अजय पटेल, पंचवटी, प्रेमा, बाबू तिवारी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment