झुंझुनू।लोक कल्याण सेवा समिति पिलानी के अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को नगर पालिका विधा विहार के अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण को जिला कलेक्टर झुंझुनू के नाम ज्ञापन देकर मांग की है की मक्रर संक्राती के अवसर पर पतंग उड़ाने के लिये प्रयोग किये जाने वाले चाईनीज धागे के बिक्री पर जिला प्रशासन अतिशीघ्र रोक लगाने की कार्यवाही करें। ज्ञापन में लिखा है कि हमारे देश में मकर संक्राती के उपलक्ष्य पर पतंग उड़ाने की परम्परा प्राचीन काल से चल रही है।लेकिन वर्तमान में इस अवसर पर पतंग उड़ाने के लिये प्रयोग किये जाने वाले चाईनीज मांझे के कारण बहुत सी दुर्घटनायें हो रही है,जिसमें न केवल जनजीवन बल्कि मासूम पक्षियों की जान भी जोखिम में पड़ रही है।ज्ञापन देने वालो में समिति के अध्यक्ष शर्मा के साथ सचिव मुरारीलाल,विधा विहार पालिका उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह,रविन्द्र चौधरी,दीपक शर्मा,नरेन्द्र सिंह राठौड़,लक्ष्मीकान्त शर्मा आदि थे।