मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक क्षेत्र का किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 29 at 6.01.05 PM

 

कोथावां/हरदोई_शनिवार को सीडीओ आकांक्षा राना ने विकासखंड के ग्राम पंचायत थान गांव में एचसीएल द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट जिससे लगभग 190 गांव जुड़े हुए हैं जो लाभान्वित हो रहे हैं का औचक निरीक्षण किया।साथ ही घर घर जाकर सिलाई सेंटरों पर उपस्थित महिलाओं से बात की तत्पश्चात ग्राम पंचायत बहादुरपुर में बने मिनी स्टेडियम पहुंच कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।ब्लाक सभागार में पहुंची सीडीओ ने पंचायत सचिव के कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने वीडियो पंकज यादव एवं एडीओ पंचायत अमर सिंह से उनका रंग रोगन कराए जाने सहित जल्द व्यवस्थित करने की बात कही।उन्होंने कहा आप लोग कैसे बैठकर यहां कार्य करते हैं जब बैठने की व्यवस्था ही ठीक नहीं है तो फिर आगे विकास कार्य कैसे हो पाएंगे।पंचायत सचिवों प्रधानों के कामकाज करने की प्रगति देखते हुए उपस्थित सचिवों एवं प्रधानों से उनकी समस्याओं को सुना।ग्राम पंचायत कल्ल्हेपुर में हुए वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों पर चर्चा की वहीं कोरोकला में वृद्धावस्था पेंशन के तहत आधार का जल्द प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवार्य कहा।ग्राम पंचायत काकूपुर अटवा हरपालपुर सहित ब्लाक की 18 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य नहीं हो रहा है जिसे जल्द शुरू कराएं जाने की बात कही उन्होंने कहा ब्लॉक में डिले पेमेंट 23_24 परसेंट है उसे कम करना है।वृक्षारोपण के अंतर्गत अब तक लगवाए गए पौधों को ध्यान में रखते हुए उन्हें समय-समय पर पानी आदि देते रहना है पंचायतों में केयरटेकरों के भुगतान की बड़ी समस्या सामने आई है जिसकी शिकायत अब नहीं आनी चाहिए बिना प्रस्ताव के किसी को निकाल देना ठीक नहीं है सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।ग्राम पंचायत शिवपुरी प्रधान अतुल सिंह ने खेलकूद मैदान को लेकर मौखिक शिकायत की जिस पर उन्होंने कहा कि हम जल्द जांच कराएंगे वही अधूरे पंचायत भवन को संचालित कराने को लेकर नई आईडी जनरेट कराई जाएगी और 15 दिन में पैसा भी जारी किया जाएगा।ग्राम पंचायत जनिगांव पंचायत सचिव वा प्रधान के अनुसार मिनी स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता पर कहा कि बनाइए यह तो खुशी की बात है।काकूपुर ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय की स्वयं सहायता समूह सद्स्य केयर टेकर सबिता देवी ने प्रधान राम प्रताप पर बीते कई माह का मानदेय ना देने का करोप लगाते हुए सीडीओ को लिखित शिकायत देनी चाही तो आवास बाबू अनिल कुमार ने पीड़िता को हाथों हांथ लिया और मानदेय खाते में भेज दिए जाने की बात कहते हुए मामले को रफा दफा किया।साथ ही सीडीओ ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को देख कर गदगद दिखीं।निरीक्षण के दौरान बीडीओ पंकज यादव,एडीओ पंचायत अमर सिंह, एपीओ आलोक अस्थाना, एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार यादव, सहित समस्त ग्राम प्रधान वा संबंधित सचिव मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment