कटनी के उत्पादन की कटनी के नाम से ब्रांडिंग हो-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 23 at 9.51.52 AM

 

भोपाल के डायरेक्टर कंट्रोल ट्रेन एवं एमपीआईडीसी एक्सपोर्ट सेल के अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा

जिलास्तरीय एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित

जिला कटनी – शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एक्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में भोपाल के डायरेक्टर कंट्रोल ट्रेड और एमपीआईडीसी एक्सपोर्ट सेल के अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने जिले के एक्सपोर्ट के पिछले तीन वर्षों के डाटा के आधार पर आगामी प्लान पर काम करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। WhatsApp Image 2022 04 23 at 9.51.52 AM 1कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के के चावल तथा रिफैक्ट्रीज उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के संबंध में आगामी माह में एक वर्कशॉप का आयोजन करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कटनी के उत्पादन की कटनी के नाम से ब्रांडिग हो और एक्पोर्ट का कार्य किसी अन्य माध्यम से ना हो तथा कटनी के उत्पाद को कटनी का नाम मिल सके, इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। वहीं जिले में उद्योगों के विकास के लिये संबंधित विभागों से विस्तृत चर्चा करते हुये कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग, बैंक, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित उद्योगपति शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment