पटना के फुलवारीशरीफ मोहल्ला में पिछले दो दिनों से बारिश होने के बाद मोहल्ले की गलियों में जल जमाव के कारण वहां विषैले कीड़े एवं मच्छरों का लारवा पनपने लगा, बच्चे बूढ़े भारी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं, पटना प्रशासन सो रहा है, इसे क्या कहा जाए? बिहार सरकार की लापरवाही या दुराग्रह? जान बूझ कर अनदेखी की जा रही है? सुशासन की सरकार में क्या इसे ही बहार कहेंगे?
सफाई के लिये स्थानीय लोग पिछले एक हफ्ते से नगर निगम और जिला प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे ऊब कर अब लोग मीडिया का सहारा ले रहे हैं ।