बारिश के पानी के जमाव से फैली दुर्गन्ध और बढ़ा महामारी का खादसा-आँचलिक ख़बरें-इम्तियाज़ दाऊदी

By
1 Min Read
sddefault 28

पटना के फुलवारीशरीफ मोहल्ला में पिछले दो दिनों से बारिश होने के बाद मोहल्ले की गलियों में जल जमाव के कारण वहां विषैले कीड़े एवं मच्छरों का लारवा पनपने लगा, बच्चे बूढ़े भारी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं, पटना प्रशासन सो रहा है, इसे क्या कहा जाए? बिहार सरकार की लापरवाही या दुराग्रह? जान बूझ कर अनदेखी की जा रही है? सुशासन की सरकार में क्या इसे ही बहार कहेंगे?

सफाई के लिये स्थानीय लोग पिछले एक हफ्ते से नगर निगम और जिला प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे ऊब कर अब लोग मीडिया का सहारा ले रहे हैं ।

 

Share This Article
Leave a Comment