झुंझुनू।राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पिलानी में चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ. राजेश नांगलिया को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक के अवार्ड से सम्मानित किया गया।डॉ. नांगलिया को यह सम्मान दिल्ली के पश्चिम विहार में ब्रैंड इंम्पैक्ट्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया।यह कार्यक्रम नायिका एवं देश की प्रथम महिला क्रिकेट उद्घोषक मंदिरा बेदी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि मंदिरा बेदी ने आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ राजेश नांगलिया को अवार्ड से सम्मानित किया।डॉ नांगलिया को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया है।डॉ नांगलिया को इस सम्मान के लिए पिलानी पीएचसी प्रभारी डॉ राजेंद्र सहित स्टाफ सदस्यों एवं पिलानी में उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।