आपसी विवाद में माँ बेटी ने पड़ोसन के गुप्तांग में डाला डंडा, महिला गंभीर-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 21 at 12.40.01 PM

ब्रेकिंग न्यूज सिंगरौली
आपसी विवाद में माँ बेटी ने पड़ोसन के गुप्तांग में डाला डंडा, महिला गंभीर!

सिंगरौली।
मोरवा/ गुरुवार शुक्रवार कि दरमियानी रात थाना क्षेत्र के पंजरेह बस्ती में महिला के साथ हैवानियत और दरिंदगी हो गई, मामूली विवाद में आरोपी मां बेटियों ने पड़ोस कि ही रहने वाली महिला के साथ मारपीट किया एवं उसके गुप्तांग में डंडा घुसा दिया जिससे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रीवा के रेफर किया गया है।

WhatsApp Image 2020 03 21 at 12.40.00 PM

मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार कि रात करीब 9:00 बजे अनारकली बैगा एवं रामकली साकेत के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने लगा इसी बीच अनारकली कि बेटी ज्योति साकेत भी आ गई तथा मारपीट करते हुए अनारकली के गुप्तांग में डंडा घुसा दिया
बताया जाता है कि घटना स्थल पर खून से लथपथ अचेत पड़ी अनारकली के पति कि रिपोर्ट पर आरोपिया ज्योति साकेत एवं रामकली के विरुद्ध धारा 326 294 323 324 506 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है।
टीआई नागेंद्र सिंह के देखरेख में की गयी इस कार्रवाई मे सब इंस्पेक्टर सीतला यादव प्रधानारक्षक अजीत सिंह आरक्षक पूजा मिश्रा शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment