मंडावा। घर में घुसकर मारपीट करने मामलें को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ। थानाधिकारी महावीरसिंह ने बताया कि हमीरवास निवासी कुरड़ाराम ने रिपोर्ट दी की 9 मार्च को सुमेर मेरे घर में घुसा और मेरे साथ लाठी से मारपीट करने लगा जिससे सिर सहित शरीर में चोटें आई। साथ ही मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई हरदयालसिंह इस मामलें की जांच कर रहे है।
घर में घुसकर लाठी से किया हमला -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
