भारत बंद का आवाहन भीम आर्मी के बैनर तले किया गया-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन के साथ साकिब रहमान

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 142

दिनांक 23-02-2020 को भारत बंद का असर पूरे समस्तीपुर में देखा गया वहीं भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है समस्तीपुर ओवर बृज समस्तीपुर-दरभंगा और पटना मुख्य मार्ग को सुबह 8 बजे से ही टायर जलाकर जाम कर दिया जिससे जिला से बाहर जाने वाले मुख्य मार्ग सुबह से ही बन्द होने से पूरे शहर में जाम की समस्या से झूझने लगे और बड़े वाहनों के बजाय छोटे वाहनों से किसी भी तरह अपने गंतव्य तक निकले का किया प्रयास।
समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को तकरीबन 5 घंटो तक रखा जाम।प्रसाशन को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी इस जाम को हटाने में।
इस जाम की मुख्य मांग केंद्र सरकार से ये है कि आरक्षित कोटे के लोगो के लिए संविधान में जो सुविधाएं दी गई है उसके अनुसार निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण की सुविधा दी जाए ताकि लाचार,पिछड़े गरीब,समाज के पिछड़े तबके के लोग समाज के मुख्य धारा के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चल सके।देश मे अभी पिछड़ा वर्ग की बहुत ही दयनीय स्थिति है जब तक देह में समाज के सभी वर्ग एक समान नही होता तब तक सरकार का मुख्य कर्तव्य है कि देश की पिछड़े आबादी के लिए विशेष सुविधाएं बनाये रखे।
दूसरी तरफ जाम समर्थको का मुख्य मांग में अभी पूरे देश में जो केंद्र सरकार लोगो को भटकने के लिए NRC, CAA और NPR जो लाई है वो बिल्कुल ही गलत है सबसे पहले जनता को देश की नागरिकता साबित करने से पहले उनके पास वो नागरिकता की प्रमाणपत्र की व्यवस्था की जाती उसके बाद देश में घुसे घुसपैठियों को देश से खदेड़ा जाता लेकिन अपने देश में जो आदिवाशी,अनुसूचित जाति,जनजाति जिसके पास खाने को नही है रहना और जमीन तो बहुत दूर की बात है उसके लिए भी केंद्र को पहले सोचना चाहिए था ।

Share This Article
Leave a Comment