चार सौ से अधिक मजदूर परिवार अपने बच्चों के साथ सुबह पांच बजे से हड़ताल पर बैठे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 233

 

 

प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी सतना में चार सौ से अधिक मजदूर परिवार अपने बच्चों के साथ सुबह पांच बजे से हड़ताल पर बैठे।
अपने पांच साथियों के साथ हुए अन्याय पूर्ण स्थानांतरण एवं विगत एक दशक से अधिक समय से वेतन भत्ते में कोई वृद्धि नहीं होने की मांग को लेकर आज प्रातः पांच बजे से प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी सतना के गेट पर चार सौ से अधिक ठेका श्रमिक अपने परिवारों के साथ आंदोलन कर रहे हैं।
प्रिज्म जॉनसन सीमेंट मनकहरी में हो रहे इस आंदोलन में शामिल श्रमिकों ने बताया कि प्रबंधन ने विगत कई वर्षों से लंबित मांगों पर विचार नहीं किया एवं लगातार बढ़ती मंहगाई के बावजूद श्रमिकों की न तो वेतन भत्तों में वृद्धि की गई और न ही बिना कारण सेवा समाप्त किए गए श्रमिकों को वापस लेने पर कोई चर्चा कर रहे हैं। प्रबंधन की बढ़ती ज्यादतियों से गत दो दिन से आंदोलनरत श्रमिकों के परिवार भी आज सुबह पांच से प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर धरना देने पहुंच गए और सभी श्रमिकों ने पूर्णतः काम बंद कर दिया है।
समाचार प्राप्त होने तक यह धरना प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा एवं प्रिज्म सीमेंट प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन से रामपुर बघेलान एस डी एम, श्रम विभाग से सहायक श्रमायुक्त एल पी पटैरिया तथा श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल के मध्य समझौता वार्ता जारी है।
इस आंदोलन में सीटू के कॉ गिरिजेश सेंगर, कॉ अमित सिंह, कॉ विरेन्द्र सिंह रावल, कॉ तेज प्रताप दुबे, कॉ विक्रम सिंह चौहान, कॉ राकेश सिंह, कॉ आशुतोष सिंह श्रमिकों के समर्थन में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment