मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसम्बर को सीधी और रीवा जिले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से प्रातः 10 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः 10.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से प्रातः 10.40 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे सीधी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सीधी में जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को समारोह पूर्वक हितलाभ वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे सीधी से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे चुरहट हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीपैड सूची में नाम वाले ही मंच में बैठेंगे
में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री के साथ में सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 बजे मोहनिया टनल पहुंचेंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री तथा मुख्यमंत्री मोहनिया टनल का दोपहर 1.40 बजे लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 3.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गुढ़ से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। डुमना एयरपोर्ट से शाम 4.40 बजे वायुयान से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे