बरेली के शीशगढ़ में संदिग्ध हालात में किराए के मकान में मिला टीचर का शव ।
रामपुर जिला के गाँव में स्थित जूनियर हाई स्कूल में था टीचर ।
पुलिस पहुँची मौके पर शव को लिया क़ब्ज़े में ।
जनपद विजनोर के ग्राम धामपुर निवासी पवन कुमार चौधरी उम्र 40 वर्ष का शव कस्वा शीशगढ़ के बरेली बस अड्डे पर स्थित चन्द्रपाल रस्तोगी के मकान के कमरे में संदिग्ध हालात में चारपाई पर पड़ा मिला ।मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को क़ब्ज़े में ले लिया है ।मकान मालिक ने बताया कि मृतक 13 नवम्बर से उनके मकान में किराये पर रह रहा था । टीचर शराब पीने का आदि था रोजाना शराब पीकर आता था ।बीती रात भी शराब के नशे में धुत था । पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर मृतक के परिजनों व फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया ।
मौके पर सीओ बहेड़ी रामानन्द राय व इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए ।
इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि टीचर का शव किराए के कमरे में मृत अवस्था मे मिला है जो शराब पीने का आदि था फोरेंसिक टीम बुलाई है उसके वाद शव को पी एम को भेजा जाएगा ।पी एम के वाद ही स्थिति स्पष्ट होगी ।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।